जॉर्जिया एंड्रियानी के वर्कआउट लुक पर आया फैंस का दिल, ब्लैक टर्टलनेक टॉप और शॉर्ट्स में ढाया कहर

Thu, 09 Feb 2023 04:56 PM (IST)
जॉर्जिया एंड्रियानी के वर्कआउट लुक पर आया फैंस का दिल, ब्लैक टर्टलनेक टॉप और शॉर्ट्स में ढाया कहर

बोल्डनेस की बात आती है तो जॉर्जिया एंड्रियानी सबसे आगे हैं. जॉर्जिया जब भी कैमरे के सामने आती हैं तो हुस्न से ऐसी बिजलियां गिराती हैं और उनकी अदाओं के साथ-साथ उनके हुस्न के भी फैंस दीवाने हो जाते हैं.

जॉर्जिया एंड्रियानी सोशल मीडिया पर आए दिन अपने ग्लैमरस अवतार से छाई रहती हैं. हाल ही में फिटनेस फ्रिक जॉर्जिया एंड्रियानी एक बार फिर जिम के बहार वर्कआउट रेडी लुक में पपराजी के कमरे में स्पॉट हुई। जॉर्जिया ने रेड शॉर्ट्स और ब्लैक टर्टलनेक टॉप में सबको मदहोश कर दिया। इतना ही नहीं फैशन दिवा ने इस लुक को शूज और ब्लैक सनग्लासेस के साथ टीमअप किआ।

देखिये एक्ट्रेस का हॉट अवतार,

काम के मोर्चे पर, जॉर्जिया जल्द ही श्रेयस तलपड़े के साथ वेलकम टू बजरंगपुर में बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करेगी।

Ananya Choudhary Ananya Choudhary is an Entertainment & Lifestyle Journalist at Sangri Times English, with a keen interest in covering the latest trends in Bollywood, fashion, and celebrity culture. She also explores the tech world, bringing insights on emerging innovations and digital trends. Her diverse expertise ensures engaging and informative content for readers.